ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (भापुसे) द्वारा अपने कार्यालय सभागार में यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर अथवा थर्ड पार्टी बीमा के बिना वाहन चलाने वालों एवं माल वाहक वाहनों में सवारी भरने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी चालानी कार्यवाही करने के साथ-साथ उनके लायसेंस निरस्ती कार्यवाही करने हेतु चलाये जारहे अभियानों की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा करते हुऐ कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शराब पीकर अथवा थर्ड पार्टी बीमा के बिना वाहन चलाने वालों एवं माल वाहक वाहनों में सवारी भरने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी किया जाना सुनिष्चित करें एवं उक्त चालकों के लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा कराई जायें, जिससे की सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आये। उन्होंने मीटिंग के दौरान समस्त अधिकारीगणों से सीएम हैल्पलाइन पर आने वाली षिकायतों का समयावधि मे निकाल कर भिजवायें। जिससे षिकायतों की पैडेंसी ना बढ़े। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों से उनके थानों मे महिला डेस्क ऊर्जा बनाने के संबंध मे जानकारी प्राप्त की एवं महिला डेस्क ऊर्जा नोडल उप पुलिस अधीक्षक यातायात विक्रम सिंह कनपुरिया से समय-समय पर इनकी समीक्षा करने के लिये भी कहा।
इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पष्चिम) सतेन्द्र सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज पाण्डेय के साथ जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपीगणों के साथ यातायात पुलिस के समस्त अधिकारीगण भी उपस्थित थे।