ग्वालियर। प्रदेश सरकार ने पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से फ्री कर दी है। ऐसे श्रमिकों के जो बच्चे पहले से शालाओं में अध्ययनरत हैं,या नए सत्र से प्रवेश लेंगे तो उनसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। जिस भी स्कूल में फीस ली तो संबंधित हैड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह आदेश उप सचिव स्कूल शिक्षा ने जारी कर दिए हैं। आयुक्त लोक शिक्षण से लेकर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र,सभी जिलों के कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारियों को भी आदेश की प्रति भेजी गई है। अभी तक जो व्यवस्था थी,उसके अनुसार श्रमिकों के बच्चों से भी निर्धारित फीस जमा कराई जाती थी। हालांकि सरकारी शालाओं की फीस बहुत कम होती है,इसलिए श्रमिक उसे भर देते थे। हाल ही में मुख्यमंत्री ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कराए हैं। इसी के साथ उनके बच्चों की पढ़ाई फ्री करने का फैसला भी लिया गया है। इसी के तहत आदेश जारी कर पंजीयन कराने वाले असंगठित श्रमिकों के बच्चों की शालाओं में पूरी फीस माफ कर दी गई है।