मंदसौर।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में अटल ज्योति अभियान का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। इसके साथ ही मंदसौर जिले के सभी गाँव से बिजली की रोशनी से चौबीसों घंटे जगमगाने लगे तथा जिले के नागरिकों को े विद्युत कटौती के दंश से मुक्ति मिल गयी है।
इस अवसर पर उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर मंदसौर के कन्यामहाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने, अगले वित्तिय वर्ष में मंदसौर में हवाई पट्टी स्वीकृत करने की घोषणा की । उन्होने दलोदा में स्टेडियम निर्माण के लिए 50 लाख रू स्वीकृत करने, शिवना के पानी को डायवर्ट करने के लिए डीपीआर तैयार कराने, मंदसौर शहर की अविकसित कालोनियो को विकसित करने लिए 1 करोड रू स्वीकृत करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि मंदसौर शहर की पेयजल समस्या के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी  उपलब्ध कराई जायेगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी के विकास के लिए 1 करोड रू स्वीकृत करने की भी घोषणा भी की ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने   नागरिकों से अपील की कि  वे विद्युत चोरी तथा विद्युत का दुरूपयोग न करें बल्कि विद्युत बचत का भी संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 2900 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 10400 मेगावाट हो गई है। इसे अगले वर्ष तक 14 हजार मेगावाट किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *