दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उज्जवला योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किए। इस दौरान कलेक्टर मदन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे है। हमारी बहिनें जब चूल्हे पर रोटी बनाती थी तो कई बार गीला ईंधन होने के कारण चूल्हा नहीं चलता था और चूल्हा फूंकते-फूंकते बहिनों की आंखों में आंसू आ जाते थे। हमारी सरकार द्वारा उनकी इस पीड़ा को समझा और उज्जवला गैस योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। गैस कनेक्शन मिल जाने से हमारी बहिनों को चूल्हा फूंकने से मुक्ति मिलेगी अब उनकी आंखों में आंसू नहीं आएंगे। हमारा भी यहीं लक्ष्य है कि हम किसी भी गरीब बहिन की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे। मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब और मजदूर के हित में अनेक योजनायें चला रही है।
कलेक्टर मदन कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक 58 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 30 हजार 200 निःशुल्क गैस सिलेण्ड़र वितरित किए गए हैं। प्रति सोमवार और मंगलवार जन सुनवाई में आने वाले महिलाएं जो गैस सिलेण्डर की मांग करती है उनके आवेदन का परीक्षण कर मौके पर ही गैस सिलेण्डर दिए जाते है। कार्यक्रम के दौरान जिन गैस ऐजिंसयों के माध्यम से गैस कनेक्शन दिए गए उनमें कैलाश गौढ़ इंडेन गैस दतिया, सौरभ चतुर्वेदी भारत गैस बड़ौनी, सोम सिंह, राहुल भारत गैस छता, गुलाब सिंह भारत गैस जुझारपुर के नाम शामिल है।