ग्वालियर । मेला मवेशियान से शुरू हुए ग्वालियर व्यापार मेला ने 113 वर्ष का सफर तय कर लिया है। भारतीय डाक तार विभाग ने इस उपलक्ष्य में ग्वालियर मेला पर विशेष आवरण (डाक टिकिट एवं लिफाफा) जारी किया है। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को इस विशेष आवरण का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमण्डल आलोक शर्मा ने की।
यहाँ कला मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, संभाग आयुक्त एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष बी एम शर्मा, संत कृपाल सिंह, वीरेन्द्र जैन और मेला सचिव शैलेन्द्र मिश्रा मंचासीन थे। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि खुशी की बात है ग्वालियर मेला अब डाक के माध्यम से देश व दुनिया के मानचित्र पर पहुँच रहा है। उन्होंने इसके लिये दूरसंचार मंत्रालय के प्रति आभार जताया। तोमर ने कहा कि वर्तमान में देश में पारदर्शिता की क्रांति का सिलसिला शुरू हुआ है। पोस्ट ऑफिस की भी इसमें अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि गाँव में अभी भी बैंको की बजाय पोस्ट ऑफिस की आसान पहुँच है। इसलिये पोस्ट ऑफिस को भी बैंको की तरह काम करने की जरूरत है, जिससे सरकार द्वारा पहुँचाया गया धन आम आदमी तक पारदर्शिता के साथ पहुँच सके।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीकरण के लिये भारत सरकार द्वारा पूरी शिद्दत के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल आलोक शर्मा ने कहा कि पूरे देश में मशहूर ग्वालियर मेले पर डाक टिकिट व विशेष आवरण जारी कर डाकतार विभाग खुशी महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि डाकतार विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिसों में रियल टाईम ट्रांजेक्शन मशीनें लगाई जा रही हैं। साथ ही नेट बैंकिंग की सुविधा भी तेजी से उपलब्ध कराई जा रही है। पोस्ट ऑफिस में अब आधार से संबंधित काम भी होंगे। विभाग का यह भी लक्ष्य है कि 10 वर्ष तक की सभी बेटियाँ सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ें। मध्यप्रदेश के 150 गाँवों में शतप्रतिशत कन्याओं के खाते खोले जा चुके हैं।
संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा कि वर्ष 1905 में पशु मेला से शुरू हुए मेले ने ऐतिहासिक आयाम तय किए हैं। अब डाक टिकिट के जरिए पूरे देश में मेले का नाम पहुँचेगा। जाहिर है इसके प्रति लोगों की उत्सुकता भी बढ़ेगी। माय स्टेम्प योजना के तहत इस अवसर पर डाक तार विभाग ने केन्द्रीय मंत्री तोमर का डाक टिकिट भी जारी कर उन्हें सौंपा। फैसिलिटेशन सेंटर में डाकतार विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *