नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 2019 में अपना संस्मरण ले कर आ रही हैं. ‘अनफिनिश्ड’ नाम से आने वाली इस किताब में वो सभी बातें होंगी जिनके बार में उन्होंने पहले कभी बात नहीं की. किताब में प्रियंका के शुरुआती फिल्मी करियर से लेकर उनके शिखर की अभिनेत्री बनने तक की कहानी है. यह किताब अमेरिका और ब्रिटेन किताब का प्रकाशन यूएस के बैलेनटाईन बुक्स द्वारा किया जा रहा है. अमेरिका और ब्रिटेन में प्रकाशित होगी. किताब के प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने बताया कि किताब अभिनेत्री, निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और यूनीसेफ की सद्भावना दूत की निजी कहानियों और अनुभवों का संग्रह है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपनी किताब को लेकर खासी उत्साहित हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार प्रियंका ने बताया कि किताब का अंदाज बिल्कुल मेरी तरह ईमानदार, मजाकिया, जोशीला, बोल्ड और विद्रोही होगा.उन्होंने कहा कि मैं हमेशा निजी व्यक्ति रही हूं. मैंने अपने सफर के दौरान अपनी भावनाओं के बारे में कभी बात नहीं की लेकिन अब मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं. प्रियंका की मानें तो ये किताब महिलाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. खासकर उनके लिए जो ये सोचते हैं कि उन्हें जीवन में सबकुछ नहीं मिल सकता. उनका कहना है उन्हें जीवन में सबकुछ चाहिए और ये बात उन्होने साबित की है.
Indian Girl Priyanka Chopra at Royal Wedding Looks Perfect
हालांकि पहले भी एक जानी मानी कॉलमनिस्ट ने ‘ दी डार्क हॉर्स’ से एक किताब लिखी थी. इस किताब के जरिए भी प्रियंका को चोपड़ा की जिंदगी के हर एक पहलू के ऊपर प्रकाश डालने की हर संभव कोशिश की गई है. किताब में प्रियंका की शरीर के उस अंग के बारे में भी वर्णन किया गया है जिसने प्रियंका की पर्दे पर आने वाली कई फिल्मों को उनसे छीन लिया. प्रियंका चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में एक फिल्म में बॉबी देओल के ऑपोजिट किरदार निभाने का मौका मिला. महेश मांजरेकर निर्देशित इस फिल्म में बॉबी देओल प्रियंका की नाक की वजह से कंफर्टेबल महसूस नहीं ं कर रहे थे. जिसके कारण वह इस फिल्म से अलग हो गए और प्रियंका चोपड़ा के हाथ में आई उनकी पहली फिल्म भी उनके हाथ से निकल गई. किताब में ऐसे कई पहलू इस में हैं जो ये बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा को कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के लिए कितने ज्यादा संघर्ष करना पड़ा.
अब जब देसी गर्ल खुद अपने जीवन की किताब को सबके सामने खोलने को तैयार हैं. तो ऐसे में प्रियंका के व्यक्ति से व्यक्ति विशेष के सफर की कहानी को जनना वाकई दिल्चस्प होगा.