भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अब सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने के पक्ष में आ गये है। उनका मानना है कि अगर कांग्र्रेस सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करके चुनाव में उतरेगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा।
गुना सांसद सिंधिया ने कुछ पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में सीएम चेहरा करने की मांग को बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब हर राज्य में अपना चेहरा बनाना चाहिये, जिससे जनता के बीच में साफ मैसेज जाता है कि हमारे राज्य का नेतृत्व अब किस चेहरे को सौंपना चाहिये। उन्होंने यह मांग कांग्रेस हाईकमान के सामने उठाई है। सिंधिया के इस बयान के बाद कांग्रेस में तमाम चर्चाओं का दौर चलने लगा है। इस पर लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने भी सिंधिया के सुर में सुर मिलाकर कहा कि अगर सीएम प्रोजेक्ट हो तो बेहतर होगा। उन्होंने सिंधिया के इस बयान का खुलकर समर्थन किया है।