भोपाल। पुराने शहर में इमामी गेट के पास होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का जल्द समाधान होगा। इमामीगेट से मोती मस्जिद के बीच प्रस्तावित ओवर ब्रिज और सड़क चौंड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो गया है। इसके लिए कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिन लोगों के मकान और दुकान इसके दायरे में आ रहे हैं उन्हें वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर मुआवजे का भुगतान कर उनकी जमीन ली जाएगी।  

मोती मस्जिद से इमामी गेट तक सड़क चौंड़ीकरण और ओवर ब्रिज बीआरटीएस के तहत प्रस्तावित किया गया है। इस काम में सबसे बड़ी बाधा 53 मकान और दुकान बने हुए थे। इनके अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने पर निगम सहमत नहीं हो रहा था। जिला प्रशासन ने  53 मकान व दुकान की कुल 650.13 वर्गमीटर  जमीन का अधिग्रहण करने के लिए वर्ष 2012 में तत्कालीन कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से 16.87 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया था। इस भूमि अधिग्रहण के लिए 10 प्रतिशत राशि जिला प्रशासन के पास  जमा कराने के निर्देश दिए थे। नगर निगम प्रशासन ने हाल ही में इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देते हुए 10 प्रतिशत राशि जमा करा दी है।

मोती मस्जिद से पीरगेट व इससे आगे तक फ्लाईओवर के बनने से पुराने शहर के करीब छह बाजारों के साथ ही 50 हजार से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी। फ्लाईओवर बनने से वन वे व्यवस्था तो खत्म होगी ही, वाहन एक ही रास्ते पर तेज रफ्तार से आवाजाही कर सकेंगे। इसके साथ ही चौक बाजार, जुमेराती, लखेरापुरा, आजाद मार्केट समेत सुल्तानिया रोड, भोपाल टॉकीज जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। जिन्हें पुराने भोपाल के बाजारों में नहीं जाना है वे सीधे निकल जाएंगे। इस रूट पर चलने वाली लो-फ्लोर बसों को भी यहां ट्रैफिक जाम में उलझना नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *