इंदौर। 84 साल पहले शुरू हुए देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट ने शनिवार को विकास की एक नई इबारत लिखी। मध्यभारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में अब यहां से 24 घंटे यात्रियों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी। इस समर शेडयूल में शुरू हो रही 33 नई उड़ानों के साथ हर दिन यहां से 89 विमान आ-जा सकेंगे। शाम को नाइट पार्किंग के लिए जेट एयरवेज का पहला विमान दिल्ली से इंदौर पहुंचा तो यात्रियों का स्वागत फ्लैश डांस से किया गया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया पिछले साल अक्टूबर में इंदौर एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के प्रस्ताव पर डीजीसीए और एएआई ने मुहर लगाई थी, तभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। इसी बीच जनवरी में 26 मार्च से लागू होने वाले नए समर शेडयूल की घोषणा हुई और उसमें इंदौर को बंपर उड़ानें मिलीं तो इसके लिए तैयारियां की। शनिवार रात 8.20 बजे जेट का विमान इंदौर विमानतल पर उतरा। यह यहां नाइट पार्किंग करने वाला पहला विमान था। इसके यात्री जैसे ही अपना सामान लेने बगैज काउंटर पर आए, वहां खड़ी इंटरनेशनल जुम्बा इंस्ट्रक्टर आरती माहेश्वरी की टीम ने फ्लैश डांस से उनका स्वागत किया। इसके बाद देर रात 12 बजे टर्मिनल में विशेष गणेश पूजा की गई। सान्याल के मुताबिक सुबह सबसे पहले दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के 135 यात्रियों को गुलाब का फूल और एक सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा।
यात्रियों की संख्या में भोपाल-रायपुर से आगे
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के प्रमुख एयरपोर्ट में इंदौर, भोपाल और रायपुर शामिल हैं लेकिन इंदौर की तुलना में दोनों एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या काफी कम है। वहीं यात्रियों की संख्या के मामले में भी इंदौर एयरपोर्ट इन दोनों एयरपोर्ट से काफी आगे निकल चुका है। कार्गो सेवाओं में भी इंदौर एयरपोर्ट देश के टॉप 5 एयरपोर्ट में शामिल है। पिछले दिनों एशिया पैसेफिक में 20 लाख से कम यात्रियों वाले एयरपोर्ट में सबसे अच्छी सुविधा देने वाले एयरपोर्ट का पुरस्कार भी मिला है।
शुरू हुईं ये उड़ानें
प्रबंधन के मुताबिक जेट एयरवेज ने दिल्ली-मुंबई के लिए अपनी चार उड़ानों के साथ शनिवार को बेंगलुरु से आने और वापस जाने वाली दो उड़ानों की घोषणा की है। रात में रुकने वाला विमान मुंबई से रात 9.40 बजे आकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे मुंबई जाएगा, जबकि दिल्ली से रात 10.50 बजे विमान आकर अगले दिन सुबह 5.55 बजे वापस जाएगा। एक अन्य विमान दोपहर ढाई बजे बेंगलुरु से आकर वापस बेंगलुरु जाएगा।