इंदौर. इंडियन आर्मी की तर्ज पर मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने कैंटीन की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को राशन व अन्य सामग्रियों के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था. वरिष्ठ अधिकारियों को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंदौर के डीआरपी लाइन में एक कैंटीन की शुरुआत कर दी. यहां पर पुलिसकर्मियों को राशन के साथ ही रोजमर्रा के यूज में आने वाला सामान उपलब्ध होगा.
पुलिस के आला अधिकारियों ने इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक कैंटीन की शुरुआत की है. इस कैंटीन में रोजमर्रा के साथ ही किराने का सामान उपलब्ध रहेगा और पुलिसकर्मी अपने आई कार्ड को दिखाकर यहां पर दो पर्सेंट छूट का लाभ उठाकर कोई भी सामान सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.