देहरादून से चलने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच अचानक इंजन से अलग हो गए। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
देहरादून से आने वाली दून एक्सप्रेस यूपी के जौनपुर धोबी घाट पर दून एक्सप्रेस के सभी कोच अलग हो गए। बताया गया कि इंजन क्लिपिंग टूटने की वजह से ट्रेन के कोच अलग हो गए है। हालांकि अभी इस घटना में किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में जौनुपर रेलवे स्टॉफ को सूचना देने के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन से जोड़ा गया।