दतिया। मध्यप्रदेष के चंबल संभाग के दतिया जिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी हैं। पुलिस इस कारोबार से जुडे अन्य लोगों को पता लगाने में जुट गई हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी क्षेत्र में अवैध हथियार की सप्लाई के लिए दो युवक मोटर साइकिल से घूम रहे हैं। बदमाशों को राउंड अप करने के लिए पुलिस टीम ने ग्राम सेंमई के पास बताई गई जगह की घेराबदी कर आरोपियों को पकडने की कोशिश की, लेकिन बदमाश हथियार पटककर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपियों में शेरू कुशवाह 20 साल निवासी सेंवढा दतिया तथा पवन बाल्मीकि 20 साल निवासी दतिया के है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के पास पुलिस टीम ने बिना नंबर की अपाचे बाइक जिसका चेसिस नंबर एमडी 634 केई 6 जेडई 2बी 0180 है। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक जिसका नंबर 1822 है यह संभवत चोरी की लग है। 2 अधिया 12 बोर, 2 अधिया 315 बोर, 7 कट्टे 315 बोर तथा 25 राउंड बरामद किए।
दो दिन के अंतराल में पकडेे गए अवैध हथियारों के जखीरे को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले में अवैध हथियारों का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। इन अवैध हथियारों के बल पर बदमाश बीते दिनों शहर में कई फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
दतिया जिले की सीमा से लगने वाले जिलों के अलावा उत्तरप्रदेष की सीमा के पास के थानों पर चौकसी बढा दी है और लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। संदेहियों से पूछताछ जारी है, क्योंकि दतिया जिले में जिस तरह से अवैध हथियारों का जखीरा पकडा जा रहा है। उसे देखते ही जो भी बॉर्डर के थाने हैं वहां पर सख्ती बरती जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि आरोपियों के पास जो हथियार बरामद हुए है वह कहां से लाए गए हैं।
एसपी ने बताया कि धीरपुरा थाने द्वारा की गई कार्यवाही से दो दिन पूर्व भी उनाव थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए 25 कट्टे तथा 50 कट्टे बनाने का सामान पकडा था। दो दिन पहले पकडे गए आरोपियों से पूछताछ जा रही है। हालांकि आरोपियों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं जिनकी तस्दीक की जा रही है कि वह आरोपी है या फिर किसी को फंसाने के इरादे से नाम बता दिए हैं। इस बार भी जो दो आरोपी पकडे गए है उनसे भी पूछताछ जारी है। इन आरोपियों का आसपास के थानों से रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है कि इन पहले कोई मामला तो दर्ज नहीं है।