इंदौर। इंदौर में अवैध हथियारों का सौदागर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 5 देशी कट्टे व 09 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपी का नाम असफाक उर्फ बाबू पिता मोहम्मद हुसेन उम 29 साल नि . 325 पटेल नगर खजराना इन्दौर है। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व विजय खत्री, अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद इन्दौर आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में आजाद नगर पुलिस ने इसे पकड़ा।
मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मो.सा. नं . MP09VK 8972 पर अमन नगर तरफ अवैध देशी पिस्टल व कट्टे लेकर घूम रहा है। घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया। उसकी बाइक में लगे साईड बेग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 5 देशी पिस्टल 32 बोर के, 2 देशी कट्टे 315 बोर के, एवं 3 देशी कट्टे 12 बोर के तथा 6 कारतूस 32 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के मिले जिसे मौके पर जप्त किया जाकर, आरोपी असफाक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी मूल रुप से ग्राम खेडामाधव तहसील बडनगर जिला उज्जेन का रहने वाला है जो पढा लिखा नहीं है, खेती करता है एवं पैसे के लालच में अवैध हथियार बेचने काम करने लगा है। आरोपी उक्त अवैध हथियार किसे बेचने जा रहा था व कहां से लाया था इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर , उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे, प्रधान आरक्षक 1616 महेश चौहान , आर .653 सचिन सोनी , आर .3051 लखन गुप्ता व आर .3560 भेरु सिह की भूमिका रही।