ग्वालियर। भिण्ड जिले की रौन थाना पुलिस ने कल मढी जैतपुरा गांव में छापा मारकर अबैध रुप से शराब बनाने वाली फैक्ट्ररी को पकडा है यह फैक्ट्ररी पिछले दो साल से चलाई जा रही थी। इस अबैध रुप से संचालित शराब फैक्ट्ररी में देशी शराब से लेकर ब्राण्डेड कंपनी की शराब उसी कंपनी का लेबिल लगाकर तैयार कर आसपास के क्षेत्र व शादी समारोह में आर्डर देने पर सप्लाई की जाती थी।
आबकारी मकहमे के लहार सर्किल के प्रभारी अधिकारी लल्ूसिंह सेंगर ने बताया कि लला सिंह जादौन डेढ दशक से अबैध रुप से शराब तस्करी का बहुत बडा सरगना है। पहले वह आबकारी ठेकेदार से सस्ती शराब लेकर आसपास के गांव में सप्लाई करता था। शराब तस्कर ललासिंह लादौन कई बार पकडा भी जा चुका है, लेकिन यह शराब फैक्ट्ररी लगाकर अपना कारोबार इतना अधिक फैला देगा यह जानकारी नहीं थी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मढी जैतपुरा में अबैध शराब की फैक्ट्ररी संचालित है जहां शराब का बडे पैमाने पर कारोबार होता है। पुलिस ने छापा मारकर अबैध शराब बनाने की फैक्ट्ररी पकडी। पुलिस ने फैक्ट्ररी से 15 पेटी देशी शराब, 25 लीटर ओपी, 22 खाली कैन, एक मशीन, बोतल पर चस्पा किए जाने वाले विभिन्न कंपनियों के स्टीकर, ढक्कन पर लगाने वाले आबकारी विभाग के आईएसआई मार्का वाले स्टीकर, खाली बोतल सहित एक हजार से अधिक खाली कार्टून जप्त किए है। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान फैक्ट्ररी संचालक ललासिंह जादौन मौके से भाग गया है।
रौन थाना पुलिस ने फैक्ट्ररी संचालक ललासिंह जादौन तथा उसके एक साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरतारी के प्रयास शुरु कर दिए है।