ग्वालियर। भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ओझा गांव की रेत खदान पर अबैध रुप से रेत निकलने पर कल शाम को कलेक्टर मधुकर आग्नेय, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, एक दर्जन अधिकारियों व एक सैकडा पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और यहां से रेत से भरे 17 ट्रक, दो पोकलेन मशीन, एक पनडुब्बी मशीन के साथ भारी मात्रा में डंप किया गया रेत जप्त किया है। प्रशासन की छापामार कार्यवाही लीक हो जाने से रेत माफिया के कारोबारी मौके से भाग गए।
भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ओझा गांव से लगी सिंध नदी है। इस रेत खदान का ठेका 5 माह पहले ठेके की किस्त जमा न करने पर निरस्त कर दिया गया था, लेकिन इसके बाबजूद नदी से रेत का अबैध तरीके से रेत निकालकर उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा था। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तो कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौके पर पहुंचे और छापामार कार्यवाही की।
कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने बताया कि अबैध रुप से नदियों से रेत निकालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सिंध नदी से रेत निकालने वालों को जानकारी मिल जाने के कारण रेत कारोबारी भाए गए थे लेकिन 17 ट्रक, दो पोकलेन मशीन व एक पनडुब्बी मौके से जप्त की गई है। साथ ही भारी मात्रा में डंप किया गया रेत भी जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *