ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए 12 वाहनों का राजसात करने की कार्यवाही भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने की है। साथ ही 26 वाहनों पर चार लाख 34 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इनमें से 18 वाहनों पर कलेक्टर ने जहां तीन लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं शेष आठ वाहनों पर एक लाख 19 हजार 500 रुपए जुर्माना जमा कराया जा रहा है।
जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया ने आज यहां बताया कि अवैध खनिज परिवहन के मामले में 12 वाहनो को राजसात करने की कार्यवाही की गई है, जिसमें उत्तरप्रदेश के कानपुर के निवासी राजपाल सिंह का एक वाहन, जालौन के थरवेंद्र सिंह का एक वाहन, इटावा के राजेंद्र सिंह के दो एवं इटावा के ही कमलेश कुमार, अरविंद्र शर्मा, सतेंद्र सिंह का एक-एक कुल तीन वाहन राजसात किए गए हैं।
इसी प्रकार भिंड के मुरारी सिंह, प्रदीप समाधिया, रामसिया एवं नरेश सिंह का एक-एक कुल तीन वाहन और ग्वालियर के योगेंद्र सिकरवार एवं अमित शर्मा का एक-एक कुल दो वाहन शामिल है।