ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबलरेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश हिंगणकर ने अचानक सिंध नदी किनारे अवैध रेत खदानों पर छापा मारा। डीआईजी को मौके पर अवैध उत्खनन कर भंडार किया गया 19 हजार घन मीटर अवैध रेत मिला है। इस रेत को जब्त किया गया है। जब्त रेत की बाजार कीमत 60 लाख रुपए के करीब बताई गई है। डीआईजी के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया का कहना है जब्त रेत से 19 लाख रुपए की तो सिर्फ रॉयल्टी चोरी हुई है। डीआईजी ने भिण्ड जिले के भारौली थाने के मुसावली, गोरम और लहार के पर्रायच गांव में छापा मारा।
डीआईजी राजेश हिंगणकर ने एक दिन पहले ही हवलदार मुकेश राजावत, आरक्षक ड्राइवर आशीष शर्मा को निलंबित किया था। दोनों के निलंबन में डीआईजी ने थाना प्रभारियों से अवैध वसूली और रेत के अवैध कारोबार में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता को कार्रवाई का आधार बनाया है। कल अवैध रेत भंडार पर पहुंचे डीआईजी का कहना है कि वे इसमें पुलिस की संलिप्ता की जांच भी कर रहे हैं। यहां बता दें, डीआईजी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कंचन को जांच दी है। एएसपी 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन डीआईजी को देंगे।
डीआईजी हिंगणकर ने जब छापामार कार्रवाई की तो उन्होंने भिण्ड के जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया को बुला लिया था। डीआईजी की कार्रवाई के दौरान भिण्ड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगेंद्र सिंह अपने कार्यालय में बैठे रहे। डीआईजी ने अवैध रेत भंडारों पर छापे की भनक भिण्ड एसपी को नहीं लगने दी।
बुधवार को डीआईजी हिंगणकर सबसे पहले भारौली थाने के मुसावली गांव पहुंचे। यहां डीआईजी को रेत का बडी मात्रा में अवैध भंडार मिला। डीआईजी राजेश हिंगणकर का कहना है कि कार्रवाई के दौरान मुसावली गांव में सिंध नदी किनारे 3 अवैध खदाने मिली हैं। गोरम गांव में सिंध नदी किनारे 2 अवैध खदानें मिली हैं। डीआईजी का कहना है कि इन दोनों स्थानों के अलावा लहार के पर्रायच गांव में सिंध नदी किनारे बडा अवैध उत्खनन मिला है। पर्रायच में करीब 1 किमी के दायरे में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। यहां करीब 1 किमी के दायरे में रेत के अवैध भंडार थे।
चंबलरेंज के डीआईजी राजेश हिंगणकर को बुधवार को 3 गांवों में रेत उत्खनन मिला है। अवैध भंडारण में ताजा रेत मिला है। इससे साफ है कि रेत पुराना नहीं है। हाल में ही उसे अवैध उत्खनन के जरिए एकत्रित किया गया है। अबैध रेत उत्खनन को लेकर कई वार भिण्ड पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन भिण्ड पुलिस के अधिकारियों ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो स्वयं उनको कार्रवाई के लिए आना पडा। भारौली थाना प्रभारी यतेन्द्र सिंह भदौरिया, वाहन चालक शिवा शर्मा, लहार थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर को निलंबित कर दिया गया है।