ग्वालियर। वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने की मुहिम पूरी तैयारी के साथ अंजाम दें। इसके लिये वन, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें। यहाँ मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश संभाग आयुक्त एसबी सिंह और पुलिस महानिरीक्षक यूसी षड़ंगी ने संयुक्त रूप से दिए। 
नवरात्रि, दशहरा और ईदुल फितर त्यौहारों पर संभाग भर में अमन व भाईचारा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में गहन चर्चा हुई। साथ ही सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
संभाग आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि अवैध उत्खनन रोकने के लिये पुलिस का सहयोग अवश्य लें। अधिकारी द्वय ने कहा कि मुहिम इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे प्रभावी परिणाम सामने आएँ। संभाग आयुक्त ने मुख्य वन संरक्षक से यह भी कहा कि सरकार के निर्देशों के परिपालन में सामुदायिक उपयोग के लिये वनाधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्र में निवासरत परंपरागत समुदायों को जमीन मुहैया कराने की कार्रवाई भी तत्परता से की जाए। उक्त आशय के प्रस्ताव ग्राम सभाओं के जरिए तैयार कराने के निर्देश बैठक में मौजूद आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
मजबूती के साथ साक्ष्य रखकर दोषियों को दण्ड दिलाएँ
न्यायालयों में चल रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों की मजबूती से पैरवी कर दोषियों को दण्ड दिलाने पर भी बैठक में विशेष जोर दिया गया। संभाग आयुक्त  एसबी सिंह ने उत्पीडऩ के प्रकरणों में तत्परता से राहत वितरित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। पुलिस महानिरीक्षक यूसी षड़ंगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि उत्पीडऩ संबंधित प्रकरणों में चालान प्रस्तुत करने की कार्रवाई हर हाल में एक माह के भीतर हो जाए।
बैठक में कलेक्टर ग्वालियर पी नरहरि, शिवपुरी आरके जैन, गुना संदीप यादव, अशोकनगर संकेत भोड़वे व दतिया जीपी कबीरपंथी, मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर एसपी रियाल तथा ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक सहित संभाग के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक, वन अधिकारी, खनिज अधिकारी आदि मौजूद थे।
कुपोषण निवारण के लिये हर संभव प्रयास हों
कुपोषण निवारण के लिये हर संभव प्रयास किए जाने के निर्देश संभाग आयुक्त एसबी सिंह ने जिला कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कम वजन के बच्चों को अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के तहत अतिरिक्त पोषण आहार मुहैया कराने के निर्देश दिये। संभाग आयुक्त ने विभागीय संयुक्त संचालक को हर माह प्रत्येक जिले का भ्रमण कर आँगनबाड़ी गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने के लिये कहा। संभाग आयुक्त ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित कराई गई बालिकाओं को द्वितीय एवं तृतीय चरण के बचत पत्र तत्परता से मुहैया कराने की हिदायत भी विभागीय अधिकारियों को दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *