अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी हिस्से में रविवार को मस्जिद में विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। खोस्त प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल हनान जद्रन ने बताया कि एक मस्जिद में टेंट लगाकर मतदाता पंजीकरण का काम किया जा रहा था। इसी टेंट पर बम लगाया गया था। उन्होंने बताया कि मस्जिद से बाहर आई लोगों की भीड़ पंजीकरण के लिए जमा हुई थी , तभी यह विस्फोट हो गया। प्रांत के जन स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 33 जख्मी हुए हैं।
मंगल ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। कई घायलों की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि ऐम्बुलेंस अब भी लोगों को ला रही हैं। चुनाव की तैयारियों पर यह नया हमला है। इससे करीब एक हफ्ता पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए दोहरे विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी।