भोपाल। भोपाल और इंदौर के बीच दौड़ने वाली मेट्रो के पहले फेज के काम को अगस्त 2023 तक पूरा करना होगा । यह बात गत दिवस नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में कही। इसके लिए 8 करोड़ के टेंडर अप्रैल के बाद जारी होने की उम्मीद है। मेट्रो रेल में 14,442 करोड़ रूपये की लागत आ रही है इसमें से भोपाल में 6941 करोड़ और इंदौर में 7500 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
इससे पहले भोपाल में 2019 और इंदौर में 2020 तक मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा करने की योजना थी लेकिन समय पर काम ही शुरू नहीं हो पाया था। इसके चलते इंदौर और भोपाल में 30-30 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में 4 लाख लोग मेट्रो का उपयोग करेंगे। अभी करीब एक लाख लोग लो फ्लोर बसों का उपयोग करते हैं।
प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव से पहले अवैध कालोनियों को वैध करने की भी शुरूआत की जा रही है। इसके चलते भोपाल की 350 अवैध कालोनियों को पहले चरण में वैध किया जा सकता है। इसके लिए नगरपालिका, नगर परिषद द्वारा अवैध कालोनीऔर निर्माण को नियमितीकरण करने के लिए नियम तैयार किये जा रहे हैं।