ग्वालियर। भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऊमरी में 500 बीपीएल राशन कार्ड में से कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा लगभग 450 बीपीएल कार्ड निरस्त कर दिए गए है। इन बीपीएल राशन कार्डों की जांच 4 दिन से कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार, आरआई, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव कर रहे थे।
ग्राम पंचायत ऊमरी में अपात्र लोगों द्वारा सरकारी सुविधाए लेने के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनवा लिए थे। जब इनकी शिकायत कलेक्टर से की गई तो कलेक्टर इलैया राजा टी ने 22 दिसंबर को निर्देश दिए गए थे कि सही जानकारियां छिपाकर संपन्न लोगों द्वारा फर्जी तरीके से बीपीएल राशन कार्ड बनवा लिए गए है उनके नाम बीपीएल सूची से हटाए जाए। इसके बाद तहसीलदार गोपाल सिंह तोमर ने आरआई अनिल सिंह, पटवारी मुनीम मोहम्मद खान व ग्राम पंचायत सचिव ने संयुक्त रुप से जांच की गई। चार दिन की जांच में करीवन 450 बीपीएल राशन कार्ड अपात्र पाए गए। जिनके नाम बीपीएल सूची से हटा दिए गए है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया है कि भिण्ड नगरपालिका क्षेत्र में भी अपात्र लोगों ने बीपीएल कार्ड बनावा लिए है इसकी शिकायतें मिली है। अब इन बीपीएल कार्डों की भी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी अपात्र पाया जाएगा उसका कार्ड निरस्त किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा पात्र व्यक्तियों के ही बीपीएल कार्ड बनाए जायेंगे और उनको ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेंगा।