ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेंहगांव अनुभाग के गोरमी नगर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कोट परोसा में भैंस चराने गए पिता पुत्र की कुंवारी नदी में डूबने से मौत हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र के कोट परोसा निवासी बलराम सिंह भदौरिया (33वर्ष) अपने 2 पुत्रों राहुल सिंह भदौरिया (14वर्ष) भानु सिंह (11वर्ष) को बेर खिलाने के लिए कुवारी नदी पार ले जा रहा था। एक पुत्र भानु को भैंस की सहायता से कुंवारी नदी पार करा दी तथा दूसरे पुत्र राहुल को बलराम अपने कंधे पर विठाकर नदी पार करने लगा तभी बीच नदी में पहुंचने पर बलराम का संतुलन बिगड़ गया और दोनों पिता-पुत्र नदी में जा गिरे तथा वहां पर मौजूद अन्य चरवाहों ने उन दोनों लोगों को बचाने की लिए नदी में कूदे तब तक बलराम और राहुल नदी में डूब चुके थे जिन्हें गांव के गोताखोरों द्वारा बलराम की बॉडी तो बाहर निकाल ली लेकिन राहुल की बॉडी का कोई अता पता नहीं चल सका। रात्रि 8 बजे तक राहुल की गोताखोरों ने तलाश की लेकिन उसका शव नहीं मिला।
आज राहुल के शव की तलाश ग्वालियर से बुलाए गए गोताखोरों ने तलाश शुरु की। काफी खोजवीन के बाद राहुल का शव भी कुंवारी नदी से बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंचे मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) गणेश जायसवाल ने मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है।