सुशांत सिंह राजपूत के साथ साल 2019 में आई फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आई थीं। आज बाकियों की तरह जैकलीन भी सुशांत के जाने से उतनी ही हैरान और दुखी हैं। जैकलीन ने बताया कि उनके साथ बीते हुए वक्त कैसे थे और कैसे वह अपनी परेशानियां उनसे शेयर किया करती थीं।

जैकलीन ने इंडिया टुडे के एक सेशन के दौरान बातचीत में सुशांत को लेकर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह स्वीकार कर पाना बेहद मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। जैकलीन ने बताया कि सुशांत ही वह दोस्त थे जिनसे जैकलीन अपनी काफी बातें शेयर किया करती थीं।

जैकलीन उन्हें बताया करती थीं कि वह किस तरह के स्ट्रगल को झेल रही हैं। जैकलीन ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे वीडियोज़ इंटरनेट पर देखें जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। जैकलीन ने आगे कहा- मैंने ऑनलाइन एक वीडियो देखे जिसमें मैं और सुशांत शो के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में कभी सपनो में भी नहीं सोच सकती थी कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि जब वे साथ काम कर रहे थे तब जैकलीन ही उनसे कहा करती थीं- सुशांत मैं इन चीजों से स्ट्रगल कर रही हूं। उन्होंने बताया कि सुशांत के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। उन्होंने बताया कि वे साथ में ट्रैवल करते और सुशांत उन्हें बताया करते कि कौन सी किताबें पढ़ो। जैकलीन ने कहा, ‘सुशांत कहते, ओह जैकी ..तुम इसे नहीं जानती..रुको पहले मुझे इस राइटर के बारे में बताने दो, पहले मुझे इस साइंस के बारे में तुम्हें बताने दो।

जैकलीन ने बताया कि जो बातें सुशांत ने उन्हें बताई उनसे उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में काफी मदद मिली और एक तरह से उनकी जिंदगी भी बदल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *