भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाष्टाचारियों की सरकार ने पंद्रह महीने में कुछ नहीं किया। उपचुनाव की सभी 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी क्योंकि अब दो टाइगर आ गए हैं शिवराज और सिंधिया।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए आप सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे। आप सभी को शुभकामनाएं।