भोपाल। कोरोना लाकडाउन से मध्यप्रदेश के अनलॉक होने के साथ ही प्रदेश के राष्टÑीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर यातायात भी बढ़ेगा इसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के तेरह मार्गों पर पथकर (टोलटैक्स) लगा दिया है। जिन तेरह मार्गों पर पथकर लगाया गया है उनमें होशंगाबाद-पिपरिया राज्यमार्ग में 70 किलोमीटर, होशंगाबाद-टिमरनी राज्यमार्ग में 72.400 किलोमीटर, हरदा-खंडवा  राज्यमार्ग पर 113.20 किलोमीटर, सिवनी-बालाघाट राज्यमार्ग पर 87 किलोमीटर, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ राज्यमार्ग पर 101.50 किलोमीटर, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर राज्यमार्ग पर 140 किलोमीटर, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर राज्य मार्ग पर 98.25 किलोमीटर, रीवा-ब्यौहारी राज्यमार्ग पर 80 किलोमीटर, ब्यौहारी-शहडोल राज्यमार्ग पर 85 किलोमीटर,  रतलाम-झाबुआ राज्यमार्ग पर 102 किलोमीटर, गोगापुर-महिदपुर-घोसला राज्यमार्ग पर 45 किलोमीटर, मलेहरा-लौदी-चांदला राज्य मार्ग पर 60 किलोमीटर और चांदला-सर्वई-गोरिहर-मतौद राज्य मार्ग पर 43.47 किलोमीटर मार्ग पर अब टोल टैक्स लगेगा।

ये दरें हर साल थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाई जाएगी और निकटतम पांच रुपए में पूर्णाकित होगी। हर साल 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए थोक मूल्य सूचकांक के आधाार पर प्रत्येक वर्ष की एक सितंबर से ये दरें प्रभावी होंगी।  पथ कर हर साल बढ़ाया जाएगा।   पथकर प्लाजा से बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले नागरिकों को स्थानीय परिवहन को इस टैक्स से छूट रहेगी। उन्हें 85 रुपए के मासिक शुल्क के भुगतान पर पास जारी किए जाएंगे।

इन्हें रहेगी छूट- सांसद, विधायक, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड, केन्द्र और राज्य सरकार के वाहन, भारतीय सेना के वाहन,डाक तार विभाग के वाहन, पूर्व सांसद, विधायकों के वाहन, कृषि प्रयोजन के उपयोग के लिए ट्रेक्टर-ट्राली, आटो-रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पथकर से छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *