इंदौर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजित करना सरकार के कई प्रमुख लक्ष्यों में से एक है। वैश्विक निवेशकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने यहां कहा, “हमें अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने की आवश्यकता है। कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों को समान महत्व देने की आवश्यकता है।”
विनिर्माण क्षेत्र को गति देने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन, बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने से किसानों को मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया के माध्यम से हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि भारत में बहुत अवसर हैं, हमें केवल बाजार के रूप में न देखें।” उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया की अवधारणा से दोनों पक्षों को लाभ होगा। देश की प्रगति के लिए राज्यों को महत्वपूर्ण करार देते हुए मोदी ने कहा, “जो राज्यों की शक्ति को पहचानते हैं, वे देश की शक्ति को भी समझते हैं.. केंद्र और राज्य प्रतिद्वंद्वी या शत्रु नहीं हैं। यह संदेश हर किसी तक पहुंचना चाहिए। यदि राज्य आपके साथ है तो केंद्र भी आपके साथ है।”