मुंगावली- शुक्रवार को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मुंगावली विधान सभा के अथाईखेडा गांव पहुंचे और अत्‍तोदय मेला एवं सदभावना सम्‍मेलन में भाग लिया जिसमें इन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्र के कई गावों में पेयजलल के लिये नल जल योजना चालू कराने की एवं सडकें बनाने की घोषणा की।

इसके अलावा कार्यक्रम में बोलते हुये सीएम ने क्षेत्रीय सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एवं विधायक पर हमला बोलते हुये कहा कि आज तक इस क्षेत्र का विकास अवरूद्व हो गया है जिसके लिये सांसद एवं विधायक जिम्‍मेदार है क्‍योंकि इनके द्वारा आज तक हमको यहां पानी एवं सडके बनाने की बात नही की गई है। जबकि क्षेत्र के पानी, सडकों की जिम्‍मेदारी इनकी होती है। वहीं इन्‍होंने कहा कि ये कहते है कि हमारी मुख्‍यमंत्री से लडाई है हमने कहा कि हमारी कोई से लडाई नही है हम लडने नही जनता की सेवा करने आये हैं। इसके अलावा शिवराज ने काग्रेस की सरकारों पर हमला करते हुये कहा कि हमने राजनीति का तरीका बदला है पहले जनता काग्रेस सरकार में मुख्‍यमंत्री को छू नही सकती थी आज मुख्‍यमंत्री गांव गांव जाकर नजता से मिलता है।

इस कार्यक्रम में मुख्‍मंत्री ने करोंडों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया। साथ ही समाज के बरिष्‍ठ नागरिकों का सम्‍मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *