bhind-2ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की विधानसभा अटेर के फूप नगर में आयोजित अंत्योदय मेला एवं सेतु शिलान्यास समारोह के दौरान 366.53 करोड रूपये की लागत के 908 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
अंत्योदय मेला एवं सेतु शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लालसिंह आर्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, जनपद अध्यक्ष भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती संजू गजराज सिंह जाटव, नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया, नगर परिषद फूप के अध्यक्ष संतोष शर्मा, मेहगांव श्रीमती ममता भदौरिया, पार्टी पदाधिकारी कोकसिंह नरवरिया, पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, श्रीराम जाटव, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत के सीईओ प्रवीण ंिसह, अपर कलेक्टर टीएन ंिसह, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, त्रिस्तीय पंचायतो एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, हितग्राही और शहरी एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत्योदय मेला एवं सेतु शिलान्यास समारोह फूप के माध्यम से 66.50 करोड रूपये की लागत से अटेर-जेतपुर मार्ग के किमी 3/8 में चंबल नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसीप्रकार सरसई से कमई मार्ग 7.03 करोड, गाता से अमायन मार्ग 33.99 करोड, ऊमरी-फूप-प्रतापपुरा मार्ग 73.68 करोड, गोरमी-उदोतपुरा मार्ग 37 करोड, जवासा-सुनारपुरा मार्ग 15.30 करोड, पावई-प्रथ्वीपुरा मार्ग 35.59 करोड की आधारशिला रखी।
अंत्योदय मेला में डोडरी मार्ग से पनोआ 0.34 करोड, मौ-मेहगांव मार्ग से सरसेड 2.14 करोड, गोरमी-उदोगढ (खेरा मार्ग) से किशनपुरा मार्ग तक 0.49 करोड, मौ-मेहगांव-गाता (सायना मार्ग) से जरसेना तक 1.21 करोड, भिण्ड-अमायन मार्ग से सिमार तक 0.07 करोड, भिण्ड-लहार-अमायन (कछपुरा) 1.11 करोड, भिण्ड-लहार-अमायन (परघेना)मार्ग से पिपराउ तक 0.64 करोड, मौ-मेहगांव-स्योढा मार्ग से गिर्जोरा 1.20 करोड, भिण्ड-मेहगांव से मठीपुरा तक 0.80 करोड, भिण्ड-ग्वालियर (सोधा) मार्ग से चंद्रपुरा तक 0.65 करोड एवं भिण्ड-मेहगांव मार्ग से लोटनपुरा तक 0.25 करोड की सडको का शिलान्यास किया। इसीप्रकार 120 सीटर छात्रावास भवन 1.79 करोड, 154 केव्हीए दाव कनेक्शन आईटीआई में स्थापना 0.30 करोड की लागत से आधारशिला रखी।
चौहान ने समारोह में 04 करोड की लागत से भिण्ड आईटीआई में 06 ट्रेड भवन,03 करोड की लागत से आरटीओ ऑफिस भिण्ड, 1.94 करोड की राशि से 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक एससी कन्या छात्रावास भिण्ड, 06 करोड रूपए की लागत से न्यायालय भवन मेहगांव में 04 कोर्ट रूम, 1.75 करोड रूपये की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास गोहद, 322.24 करोड रूपये की लागत से 04 हाईस्कूल भवन क्रमशः 0.56-0.56 करोड रूपये की लागत से लावन, नुन्हाटा, बरासो एवं मानगढ का लोकार्पण किया गया। इसीप्रकार हाईस्कूल भवन नुन्हड एवं दुल्हागन क्रमशः 0.34-0.34 करोड रूपये की लागत से हाईस्कूल भवनों का उदघाटन किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने अंत्योदय मेला फूप के मुख्य समारोह में कोहार, गुहीसर, पिपरसाना, सकराया, पाण्डरी, जाखोली, गिरवासा, भोनपुरा में क्रमशः 01-01 करोड की लागत से निर्मित किए जाने वाले 08 हाईस्कूल भवनों का शिलान्यास किया। इसीप्रकार ग्रामीण खेल मैदान (स्टेडियम) निर्माण पचौखरा रौन 0.80 करोड एवं ग्रामीण खेल मैदान (स्टेडियम) निर्माण सिसोनिया गोहद की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एडीबी येाजना अन्तर्गत 2.11 करोड रूपये की लागत से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ग्राम पाण्डरी एवं कनाथर में 1.30 करोड की लागत के विद्युत उपकेन्द्रों की आधारशिला रखी।
इसीप्रकार ग्राम प्रतापपुरा में 33.05 करोड की लागत से निर्मित किए जाने वाले 132/33 केव्ही उप केन्द्र का शिलान्यास किया। इसीप्रकार तीन निर्माण कार्य पंचायत भवन, खेल मैदान एवं मुक्तिधाम के लिए 28.18 करोड की लागत से भूमिपूजन किया। साथ ही पॉलीटेक्निक भवन निर्माण 0.60 करोड एवं उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय भवन निर्माण 0.25 करोड की आधारशिला रखी। श्री चौहान ने नाला निर्माण, सीसी सडक, पम्प हाउस, टंचिंग ग्राउण्ड बनाने के लिए 1.74 करोड से निर्मित होने वाले 12 निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *