भोपाल | देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन शुक्रवार को ‘सुशासन दिवस’ को रूप में मनाया गया। राजधानी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अटलजी ने भारतीय राजनीति में गठबंधन शिल्प को सफल बनाते हुए सबको साथ लेकर चलने की कला सिखाई, सर्वधर्म समभाव को सच करके दिखाया।” भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में चौहान ने कहा कि वाजपेयी भारतीय विचार और सांस्कृतिक समृद्धि के दर्पण है। भारत के विचार को, सोच को जीवन में उतारा और समाज के समक्ष एक आदर्श आचरण प्रस्तुत किया है।
भारत की सोच अहिंसा परमोधर्म:, जियो और जीने दो, सबका कल्याण हो..अगर किसी नेता ने इसे चरितार्थ किया है तो वह अटल बिहारी वाजपेयी हैं। यही कारण है कि उन्हें हर वर्ग के लोग पसंद करते रहे हैं।
चौहान ने कहा कि वाजपेयी ऐसे नेता हैं जो गाड़ियों के काफिले में नहीं, बल्कि किसी के स्कूटर और ऑटो में बैठकर आयोजन स्थल तक पहुंच जाते थे। वे जहां भी जाते, वहां श्रोता उनका घंटों तक इंतजार करते रहते थे। उनकी वाणी पर सरस्वती का वास रहा, वे जब बोलते थे तो ऐसे लगता था कि कोई कविता-धारा बह रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने आह्वान किया कि हर कार्यकर्ता प्रदेश की एक-एक योजना को लेकर धरातल पर उतारें, जनता के बीच जाएं और पहुंचकर देखें कि संबंधित वर्ग के जीवन स्तर में क्या सुधार हो रहा है?
उन्होंने कहा, “सुशासन को मूर्तरूप देने में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भूमिका निर्णायक होगी। अटलजी ने सबका मंगल और सबके कल्याण की कामना की और उसे पूरा करके दिखाया। हमें भी उसी रास्ते पर चलना होगा।”
शिवराज ने आगे कहा कि अटलजी जब भाषण देते थे, शहर थम जाता था, उनकी बात आम आदमी के हृदय को छू जाती थी। उन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए साइकिल, स्कूटर से लेकर जो सवारी उपलब्ध हुई उसमें सफर किया, वे सुविधाओं के मोहताज कभी नहीं रहे। उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान के बल पर हम यहां तक पहुंचे। उनकी जिह्वा पर मां सरस्वती थीं और उनकी बात विरोधी भी गौर से सुनते थे और प्रभावित होते थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति हैं। हमें उनकी सादगी को समझना है और पार्टी को जन-जन के कल्याण का माध्यम बनाना है, तभी सुशासन देने में हम सक्षम होंगे।”
ग्वालियर में हषरेल्लास के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एवं नगर के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। स्थानीय फूलबाग मैदान में युवा मोर्चा द्वारा 10 हजार कंबल वितरण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में किया गया।
इसी तरह इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, जबलपुर नगर के सभी दस मंडलों में बस्तियों में फल वितरण किया गया। उज्जैन में जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया।
इसी तरह भाजपा के तमाम जिला कार्यालय में अटल बिहारी की कल्पना के अनुरूप सुशासन पर केंद्रित संगोष्ठी व परिसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा गरीबों और असहाय वर्ग के लोगों को मिठाई आदि का वितरण किए जाने का क्रम दिनभर चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *