ग्वालियर । भिण्ड शहर की शास्त्रीनगर कालोनी में एक फलदान समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस मेहगांव लौट रहे मामा-भांजे की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई तथा एक बालक घायल हुआ है जिसे गम्भीर अवस्था में भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीके माहौर ने बताया कि भिण्ड जिले के मेहगांव निवासी रामेन्द्र शर्मा 45 वर्ष अपने भांजे आंशू शर्मा 18 वर्ष व पुत्र सौरभ शर्मा 10 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर भिण्ड शहर की शास्त्रीनगर कालोनी में रहने वाले अपने साले नीकेराम शर्मा के बेटे के फलदान समारोह में शामिल होने भिण्ड आए थे। कल रात्रि को तीनों लोग बाइक से वापस मेहगांव जा रहे थे तभी भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर बौहरे कृषि फॉर्म के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें रामेन्द्र शर्मा, भांजे आंशू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका का पुत्र सौरभ शर्मा गम्भीर रुप से घायल होने पर भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। मेहगांव थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक वालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि मृतक रामेन्द्र शर्मा के पुत्र सोनू 22 वर्ष की 4 जून को शादी है। इस हादसे के बाद रामेन्द्र के घर में शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।