ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अंत्योदय मेला एवं सेतु शिलान्यास समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित की जा रही शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 40736 हितग्राहियों को 3655.53 लाख रूपये की सौगाते प्रदान की।
यह सौगाते सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत संचालित विधवा, निःशक्त, वृद्वावस्था, कन्या अभिभावक, मंदबुद्वि पेंशन योजना, दिव्यांग/उपकरण साइकिल वितरण, निरामय बीमा योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत 4059 हितग्राहियों को 392.47 लाख रूपये की प्रदान की। इसीप्रकार मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 37 हितग्राहियों को नवीन पंजीयन एवं सामाजिक निःशक्त कल्याण के 56 हितग्राहियों को प्रदान की गई।
इसीप्रकार श्रम विभाग के तहत 3005 हितग्राहियों को नवीन पंजीयन, 55 हितग्राहियों को 0.84 लाख रूपए की शिक्षा छात्रवृत्ति, मेद्यावी छात्रवृत्ति 06 हितग्राहियों को 0.22 लाख, विवाह सहायता 65 हितग्राहियों को 16.25 लाख एवं साइकिल सहायता 06 हितग्राहियों को 0.23 लाख रूपये की सौगाते दी गई।
अंत्योदय मेला फूप में खादी ग्रामोद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एंव जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के 168 हितग्राहियों को 418.58 लाख रूपये की राशि से लाभान्वित करने की पहल की गई। इसीप्रकार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 65 हितग्राहियों को 13 लाख रूपए का लाभ दिया गया। साथ ही जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 04 हितग्राहियों को 42 लाख रूपये की राशि की सौगाते दी। मेला में पंचायत एंव ग्रामीण विकास के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री आवास मिशन के 191 हितग्राहियों को 191 लाख रूपये से लाभान्वित किया। साथ ही सामाजिक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 15335 हितग्राहियों को 1840 लाख रूपये की सौगाते प्रदान की गई।
इसीप्रकार राजस्व विभाग के माध्यम से 13718 हितग्राहियों को भू धारक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। साथ ही 1913 हितग्राहियों को बीपीएल कार्ड प्रदान किए गए। इसीप्रकार मछली पालन के तहत बचत सहरहाथ योजना में 35 हितग्राहियों को 0.63 लाख रूपये का लाभ देने की पहल की गई। मेला में कृषि विभाग के अन्तर्गत 08 हितग्राहियों को 8.05 लाख रूपये की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही उद्यान विभाग के अन्तर्गत मसाला क्षेत्र योजना प्याज, भण्डारण संरक्षित खेती तहत 116 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
अंत्योदय मेला के अन्तर्गत महिला बाल विकास के अन्तर्गत संचालित लाडली लक्ष्मी योजना में 553 हितग्राहियों को 628.94 लाख रूपये, कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 1287 हितग्राहियों को 10.96 लाख रूपये की सौगाते दी गई। साथ ही मछली पालन के अन्तर्गत 01 हितग्राही को तालाब निर्माण के लिए 0.35 लाख की राशि से लाभान्वित किया गया। इसीप्रकार पशु पालन के तहत 53 हितग्राहियों को जमुनापारी बकरा पालन योजना में लाभ देने की पहल की गई।