भोपाल। प्रदेश में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के मकसद से अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में पिछले 2 वर्षों में 1338 दम्पत्तियों को अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग ने 16 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी है।

विभाग ने वर्ष 2019-20 में 742 दम्पत्तियों को 14 करोड़ 84 लाख रुपये और वर्ष 2020-21 में अब तक 596 दम्पत्तियों को 11 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी है। योजना में समाज में ऊँच-नीच और छुआछूत के विचारों को त्याग कर इन विचारों से ओत-प्रोत स्वर्ण युवक अथवा युवती द्वारा अनुसूचित-जाति की युवती अथवा युवक से विवाह करने पर ऐसे दम्प‍त्तियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है। योजना में प्रत्येक अंतर्जातीय विवाह करने वाले आदर्श दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि के र्रूप में 2 लाख रुपये विभाग द्वारा दिये जाते हैं।

सदभावना शिविर का आयोजन

समाज में अस्पर्शता निवारण के लिये प्रत्येक जिले में सदभावना शिविर एवं सह-भोज का आयोजन अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एवं जन-प्रतिनिधि एक साथ सामूहिक भोज में शामिल होते हैं। गांधी जयंती पर सामूहिक भोज का विशेष रूप से आयोजन प्रदेश-भर में विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *