ग्वालियर। भिण्ड जिले के पावई में हैजा फैल जाने से एक परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, तथा अनेक लोग पीडित है जिनमें से आधा दर्जन लोगों को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि पावई के मजरा आदर्श में अपमिश्रित आईसक्रीम का सेवन करने से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने से श्रीमती मिथिलेश बरेठा 32 वर्ष एवं उसकी सास मंगोबाई बरेठा 56 वर्ष की मौत हुई है। हैजा से दो दर्जन लोग पीडित थे जिनमें गम्भीर रुप से पीडित श्रीमती संगीता गुर्जर 30 वर्ष, हरेन्द्रसिंह 15 वर्ष, छोटू 3 वर्ष, अरविन्द 10 वर्ष, रवि शर्मा 8 वर्ष, योगेन्द्रसिंह गुर्जर 15 वर्ष को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। गांव में पहुंची डाक्टरों की टीम ने कई पीडितों का वहीं इलाज किया जाकर गांव में ओआरएस के पैकेट वितरित किये गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने ग्रामीणजनों को समझाईस दी कि वह दूषित पानी से निर्मित आईसक्रीम का ना खुद सेवन करें और ना महिला व बच्चों को करने दे। पीने के पानी के स्थान पर साफ सफाई रखें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने पावई के मजरा आदर्श में हैजा फैलने के बाद आधा दर्जन आईसक्रीम फैक्ट्रियों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमले ने छापामार कार्यवाही कर अपमिश्रित व खान-पान के लिये उपयुक्त प्रतीत न होने बाली आईसक्रीम विनिष्ट कराई। आईसक्रीम संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक साबित होने बाली साम्रगी का इस्तेमाल न करें।

तीर्थ दर्शन योजना में गये तीन बृद्ध चेन्नई स्टेशन पर छूटे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *