नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक स्कूल बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 26 बच्चों समेत 29 की मौत हो गई है. हादसे में स्कूल बस में सवार 2 टीचर और 1 ड्राइवर की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे और यह बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. खबरों की मानें तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. राज्य सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि इस हादसे में 26 बच्चों सहित 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

ये हादसा कांगड़ा जिले के नूरपुर में हुआ. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव का काम जारी है.ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी उसी वक्त ये हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- “हिमाचल के कांगड़ा में हुई स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों की मौत की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं. ईश्वर इस संकट की घड़ी में परिजनों को शक्ति दे. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना में जान के नुकसान पर शोक प्रकट किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *