भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. उपाध्यक्ष उमा भारती ने नाबालिग लडकी के शारीरिक शोषण के आरोपो से घिरे संत आसाराम बापू का बचाव करते हुए आज कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व हिंदू संतो की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है।
सुश्री भारती ने यहां पत्रकारो से कहा कि वह संत आसाराम को पिछले 20 वषा6 से व्यक्तिगत रूप से जानती है और वह उनके महिलाओ के प्रति उनके दृष्टिकोण से भी अवगत है। भाजपा नेता ने कहा कि वह मानती हैं कि आसाराम निर्दोष है और पुलिस को कोई भी कार्रवाई करने के पहले मामले की पडताल करना चाहिए।
उन्होने कहा कि कुछ वर्ष पहले इसी तरह से कांचि कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेद्र सरस्वती के खिलाफ आपराधिक मामला र्दज किया गया था लेकिन बाद मे इस प्रकरण मे कोई साक्ष्य नहीं मिले। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने कहा कि वह अभी तक शिकायत करने वाली लडकी से मिली नहीं है लेकिन यदि वास्तव मे उसका दैहिक शोषण हुआ है तो उनकी संवेदनाएं उस लडकी के साथ है।
सुश्री भारती ने कहा कि पुलिस को स्वयं कहना चाहिए वह पहले इस मामले की पडताल करेगी। यदि जांच मे संत आसाराम दोषी पाए जाए तो वह पुलिस से अनुरोध करेगी कि आरोपी को उनके सुपुर्द किया जाए ताकि वह उन्हे सबसे पहले सजा दे सके।
उन्होने कहा कि कुछ लोग हिंदू संतो की छवि को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है और ऐसे लोग ही कह रहे है कि संत आसाराम को विवाह कर लेना चाहिए। लेकिन ऐसे लोगो को यह जान लेना चाहिए कि आसाराम ..गृहस्थ संत.. है।
सुश्री भारती ने कहा कि दरअसल संत आसाराम ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओ और राहुल गांधी की भी आलोचना की है इसलिए उन्हे इसकी कीमत चुकाना पड रही है।
राम मंदिर से जुडे सवालो के जवाब मे वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यह प्रकरण संवाद के जरिए सुलझाना चाहिए। केद्र की कांग्रेसनीत सरकार और उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को संबंधित पक्षो के साथ चर्चा के जरिए इस समस्या का हल निकालने की पहल करनी चाहिए।
इसी से जुडे एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को अयोध्या मे परिक्रमा मे शामिल होने के साथ ही राम मंदिर मुद्दा सुलझाने संबंधी बातचीत की प्रक्रिया मे शामिल होना चाहिए।