भिण्ड। देशव्यापी बंद के दौरान मध्यप्रदेश के भिण्ड में भी जमकर उपद्रव हुआ। भिण्ड जिले के मेहगांव, गोहद, लहार में उपद्रवियों और पुलिस के बीच चली गोली में 3 लोगों की मौत हुई है। तमाम गाडियों में तोडफोड और आग के हवाले किया गया। कल आवागमन पूरी तरह बंद रहा। आलात बेकावू हो जाने पर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा देने के बाद भी उपद्रव जारी रहा। इस उपद्रव में मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल बनवारिया, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक यादव व आरक्षक योगेश दीक्षित घायल हुए है। भिण्ड में भाजपा के सांसद भागीरथ प्रसाद के घर पर भी पथराव किया गया।
बेकावू हिंसा के दौरान भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड में महावीर सिंह राजावत 40 को गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में मछण्ड पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक रामकुमार दौहरे व आरक्षक सुल्तान राठौर के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया गया है। भिण्ड जिले के मेहगांव में उपद्रव के दौरान आकाश गर्ग के गोली लगने से मौत हुई वहीं घायल प्रदीप जाटव की भी मौत हो गई।
भिण्ड जिले में कल सुवह से ही हिंसा की शुरुआत हो गई। एक जाति विशेष के लोग हाथ में लाठियां लेकर सडक पर उतर आए और वाजार बंद कराने के साथ सडक पर चलने वाले वाहनों की तोडफोड शुरु कर दी। थोडी ही देर में हालात बिगड गए।
आज सुवह से ही भिण्ड जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भिण्ड के लहार, मेहगांव, गोहद व भिण्ड शहर में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थिति बेकाबू देखते हुए आरएएफ की 4 कंपनियों को तैनात किया गया है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद करा दिए गए है। आज पुलिस वाहन गाडी से एंलान किया गया है के लोग घरों से बाहर न निकलें। कोई भी अपनी दुकानें ने खोले।