ग्वालियर। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में चिकित्सा सीएमई का उद्घाटन अपर महानिदेशक चिकित्सा गृह मंत्रालय डॉ. मुकेश सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश सक्सेना ने बीएसएफ में हार्ट अटेक से होने वाली मौतों को कम करने के लिये चिकित्सा निदेशालय द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।
डॉ. सक्सेना ने बल के चिकित्सा अधिकारियों को पूर्ण मेहनत एवं लगन के साथ बल के कार्मिकों और उनके परिवारीजनों की सेवा करने पर उनकी तारीफ भी की। सीएमई में महानिरीक्षक -निदेशक चिकित्सा बीएसएफ डॉ. हीरालाल रासकरन ने चिकित्सा क्षेत्र में प्रयोग के लिए आधुनिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया। सीएमई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चयन श्रेणी डॉ. सविता बुटोला, डॉ. सिन्धुजा पाण्डा, डॉ. एनपी कोहली टूआईसी-सीडीएस डॉ. एमडीएन सतीश, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतवीर झाजरा ने अपना प्रस्तुतिकरण देकर सीएमई में नई तकनीक को विस्तार से बताया। इस अवसर पर बल अकादमी टेकनपुर के महानिरीक्षक चिकित्सा -चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. तपन विश्वास, आदि ने भाग लिया। सीएमई के अंत में सभी चिकित्साधिकारियों को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।