भोपाल। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा कवर करेगी। यह यात्रा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी। जनआशीर्वाद यात्रा का हारी हुई और कमजोर विधानसभा सीटों पर खास जोर रहेगा।
सीएम की इस जनआशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा ने पूना की एक निजी कंपनी से विशेष तौर पर रथ का निर्माण करवाया है। एयर कंडीशन यह रथ सर्वसुविधायुक्त होगा। एलईडी के साथ ही सभा को संबोधित करने के लिए रथ में ही लिफ्ट भी लगाई गई है। रथ में मुख्यमंत्री के आराम करने और जरूरी काम निपटाने के साथ ही भोजन और चर्चा करने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं।
जनआशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री के भाषणों को सुनने के साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की भी जानकारी देने की व्यवस्था की गई है। जिस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जनआर्शीर्वाद यात्रा पहुंचेगी वहां पर सभी स्थानीय नेताओं को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने की प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा हिदायत दी गई है। जल्द ही सीएम की इस जनआर्शीर्वाद यात्रा का तारीखवार कार्यक्रम श्री तोमर द्वारा घोषित किया जाएगा। पार्टी के नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। एक दिन में दो और तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभा को सीएम इस जनआशीर्वाद यात्रा में संबोधित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के बाद भाजपा 25 सिंतबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करेगी। इस महाकुंभ में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महाकुंभ में लाखों की तादाद में कार्यकर्ता आएंगे। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव के पहले भी भाजपा ने इसी तरह का एक कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया था।