ग्वालियर। भिण्ड जिले की मालनपुर व हरियाणा के पुण्डरी थाना पुलिस संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अपने मालिक की हत्या कर लाखों रुपए लूटकर फरार हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरतार कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम माताकापुरा निवासी हनुमंत जाटव 32 वर्ष जो हरियाणा के जिला कैथल पुण्डरी थाने के डेरा तावडी गांव में कश्मीर सिंह के यहां नौकरी करने गया था। हनुमंत जाटव घर में पशुओं को चारा, घर की साफ-सफाई व अन्य काम करता था। कश्मीर सिंह संपन्न किसान थे तो अपने हाथ में सोने का कडा पहनते थे जिसको देखकर नौकर हनुमंत की नियत खराब हो गई और उसने सोने का कडा प्राप्त करने के लिए 26 जनवरी 2015 को मौका पाकर कश्मीर सिंह की कुल्हाडी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। बारदात को अंजाम देने के बाद हनुमंत जाटव सोने का कडा लेकर अपने गांव लौट आया। घटना के बाद से हनुमंत घर से गायब मिला तब उस पर शक हुआ। हरियाणा के पुण्डरी थाना पुलिस ने हनुमंत के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी गिरतारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
हत्यारोपी हनुमंत की गिरतारी के लिए हरियाणा से एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में 4 पुलिसकर्मियों की टीम भिण्ड आई। हरियाणा पुलिस के साथ भिण्ड जिले की मालनपुर, गोहद और मेहगांव थाना पुलिस ने दो दिन के प्रयास के बाद कल हनुमंत को गिरतार कर लिया। बाद में हरियाणा पुलिस आज उसे अपने साथ ले गई है।