भोपाल। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत मध्यप्रदेश का हरदा जिला देश का पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बनेगा। 28 फरवरी तक सरकार जिले के प्रत्येक ग्रामवासी को उनके स्वामित्व की जमीन के दस्तावेज देकर जमीन का मालिकाना हक प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल माह में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में यह योजना को एक्जिक्यूट करार रहे हंै, जिसमें हरदा को बतौर पायलट प्रोजेक्ट चुना गया इसे देश में सबसे पहले पूर्ण भूस्वामियों वाला जिला बनाने की कोशिश की जा रही थी। इसी के चलते हरदा में पट्टा वितरण का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। फरवरी अंत तक हरदा जिले में सभी गांवों के रहवासियों को उनकी जमीनों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही हरदा जिला देश का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला जिला बन जाएगा। जमीन का स्वामित्व मिलने पर ग्रामीण रहवासी भी अपनी जमीनों का शहरी सम्पत्ति की तरह वित्तीय लाभ उठा सकेंगे।
ग्रामीणों को होगा यह फायदा
अभी तक गांवों में घर बनाकर रहने वालों के पास उसका मालिकाना हक नहीं होंने से वे उस जमीन पर कर्ज नहीं ले पाते थे। जमीन को बंधक रखकर किसी की जमानत नहीं ले पाते है। जमीन को बेचने या उस पर निर्माण करने के समय भी उन्हें दिक्कत होती थी। वहीं गांव में रिहायशी जमीन का मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं होने से अनियंत्रित विकास होता था। सड़कें, नालियां अतिक्रमण का शिकार होती रहती थी। कचरा प्रबंधन भी ठीक नहीं हो पाता था। अब जमीन के स्वामित्व के दस्तावेज ग्रामीण के नाम पर होने से वह उसे बंधक रखकर शादी-ब्याह, पढ़ाई, निर्माण कार्य और अन्य जरुरतों के लिए आसानी से कर्ज ले सकेंगे। अपने हिस्से की जमीन को अन्य व्यक्ति को बेच भी सकेंगे। इससे उन्हें शहरों की सम्पत्ति की तर्ज पर मिलने वाले सारे लाभ गांव की सम्पत्ति पर भी मिल जाएंगे।
बीटिग द रिट्रीट में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाल परेड मैदान पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान ने आज का दिन रिजर्व रखा। उन्होंने कुछ अधिकारियों से प्रशासनिक व्यवस्था से संबंधित मसलों पर चर्चा की है। उनसे मिलने के लिए बुदनी क्षेत्र के कार्यकर्ता सीएम हाउस पहुंचे थे।