भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हरदा जिले में आगामी मई माह के अंत तक 24 घंटे निर्बाध विद्युत प्रदाय शुरू कर दिया जायेगा। राज्य में इस महत्वाकांक्षी योजना के अमल पर 11 हजार करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरदा जिले की 87 प्रतिशत कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। बिजली की आपूर्ति तथा सिंचाई जल की पर्याप्त उपलब्धता के कारण ही अब इस जिले में किसान तीसरी फसल भी लेने लगे हैं। हरदा जिले के बहुत बड़े कृषि क्षेत्र में अब मूंग की फसलंे बोयी गई हंै, यहंी कारण है कि अब यह जिला कृषि विकास के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा से भी आगे निकल गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात हरदा के टिमरनी तहसील के छोटा छीपानेर गाँव में नर्मदा नदी पर प्रस्तावित ”नर्मदा सेतु” के निर्माण के भूमि-पूजन अवसर पर कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक सर्व श्री संजय शाह, कमल पटेल और विश्वास सारंग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हरदा जिले के गाँव छोटी छीपानेर से सीहोर जिले के बड़ा छीपानेर के बीच बहने वाली नर्मदा नदी पर 840 मीटर लम्बा और 28 फुट चौड़ा सेतु बनाकर हरदा और भोपाल के बीच एक और बारहमासी रास्ता शुरू करने की योजना पर अमल किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी। यह पुल बन जाने से हरदा से भोपाल के बीच सबसे कम दूरी वाला तीसरा वैकल्पिक मार्ग यातायात के लिए सुलभ रहेगा। पुल के निर्माण में लगभग ढाई वर्ष का समय लगेगा। इसके लिए हरदा से छोटी छीपानेर गाँव तक 38 करोड़ रुपये की लागत से पुल-पुलियों के निर्माण सहित 30 किलोमीटर लम्बे डबल लाईन मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की लगभग 20 किलोमीटर दूरी कम होगी।
मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेतु के अलावा चार अन्य योजनाओं का लोकार्पण और प्रस्तावित तीन योजनाओं के निर्माण का भूमि-पूजन भी किया। इनमें हरदा-रन्हाई के 5.30 किलोमीटर लम्बा मार्ग, मगरधा-कुकरावद का 1.70 किलोमीटर लम्बा मार्ग, छीपानेर-चिचोट कुटी का 2.34 किलोमीटर लम्बा मार्ग, शासकीय हाई स्कूल छीपानेर में विज्ञान प्रयोगशाला में नवनिर्मित दो अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने तजपुरा से जलौदा के बीच प्रस्तावित 13.50 किलोमीटर लम्बे मार्ग, खिरकिया-मोरगढ़ी-कुकड़ापानी के बीच 5.35 किलोमीटर लम्बे मार्ग और जमूखो-गोमगाँव के बीच 8.45 किलोमीटर लम्बे प्रस्तावित मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का शुभारंभ करते हुए 27 युवक-युवतियों को 5.75 करोड़ रुपये के बैंक ऋण के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 कन्या को 6-6 हजार रुपये के चेक, पाँच हितग्राही को वनाधिकार अधिनियम में पट्टे, पाँच हितग्राही को खसरा बी-1 के अभिलेख, मर्यादा अभियान में पाँच हितग्राही को प्रत्येक को 4600 रुपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तीन हितग्राही को 30-30 हजार रुपये तथा इंदिरा आवास योजना के दो हितग्राही को प्रत्येक को 22 हजार 500 रुपये के चेक प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के पीछे शासन की मंशा राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि अब किसान को प्रति हेक्टेयर प्रतिवर्ष 1200 रुपये का विद्युत बिल वह भी दो किश्त में जमा करना होगा। विद्युत पर कम व्यय से कृषि लागत मे कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि युवकों को काम धंधों में लगाने के लिए गाँव-गाँव में लघु एवं कुटीर उद्योगों को जाल बिछाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से राज्य में मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना शुरू की गई है। श्री चौहान ने कहा कि कम लागत के कृषि उत्पादन और ग्रामीण अंचलों में सहायक उद्योग धंधों के फैलाव से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुदृढ होगी।
मुख्यमंत्री ने टिमरनी के बस स्टेण्ड के लिए एक रुपये के भू-भाटक पर जमीन आवंटित करवाने, ग्राम गोदड़ी से गाडरापुरा तक सात किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाने, सिराली में कालेज खुलवाने, छीपानेर के हाई स्कूल का हायर सेकेण्ड्री स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में नदी-नालों पर बहते हुए पानी को रोकने के लिए स्टाप डेम और रपटों का निर्माण करवाने के लिए सर्वेक्षण करवाया जायेगा। तकनीकी रूप से साध्य कार्यों को मंजूर कर स्टाप डेम और रपटों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।