ग्वालियर। कांग्रेस में अंदरुनी कलह का जो मामला है वह उनका विषय है, हम अपने घर को मजबूत करने पर पूरा फोकस रखते हैं। जो योजनाएं जनता के हित में हैं उनका विरोध करना कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है। यही कारण है कांग्रेस अब न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में नाकाम हो चुकी है। यह कहना है राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का।
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे श्री सिंधिया आज सुबह जयविलास पैलेस पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लाखनसिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व व राजनैतिक क्षमताओं पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि अंतर्कलह की समस्या कांग्रेस का अंदरुनी मुद्दा है और यह उसको ही देखना है। कल तक जो अंदर हो रहा था वो अब खुलेआम सबके सामने आ रहा है और कांग्रेस जनता के बीच बेनकाब हो चुकी है। कमलनाथ सरकार के दौर में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, अब उसकी पोल खुलने लगी है।
आपके लोगों का मोरल डाउन करने के लिए भाजपा के भीतर से ही कु छ नेता चुनाव में कालेधन के मामले को हवा दे रहे हैं। इस सवाल के जवाब में श्री सिंधिया ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं कोई मेरा नहीं है और कोई किसी ओर का नहीं है। यहां कोई गुट नहीं है, कोई टकराव नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम सभी जनकल्याण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।