मिजाजीलाल जैन
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड में थाईलैंड से हनीमून मनाकर लौटे एक कपल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण किया है। एहतियात के तौर पर इनकी जांच की गई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हालांकि वे स्वस्थ हैं। फिर भी 28 दिन तक वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे।
भिण्ड शहर के झांसी मोहल्ला निवासी एक दंपति हनीमून के लिए 12 फरवरी को थाईलैंड गए थे। जहां से 23 फरवरी को वे वापस भारत लौटे। इसके बाद वे तीन मार्च को भिण्ड आए। इसी के तहत 3 मार्च की शाम भिण्ड जिला अस्पताल के डॉ. अवधेश सोनी अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंचे। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही उनके एक फार्म भी भरवाया गया है। हालांकि दंपति पूरी तरह से स्वस्थ हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम 28 दिनों तक उनकी जांच करेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइड लाइन जारी की गई है कि जो लोग विदेश से लौट कर आ रहे हैं, उनकी जांच की जाए।