इंदौर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश को सड़क निर्माण के क्षेत्र में देश का अव्वल राज्य बनाया जायेगा। सड़कों का तेजी से विस्तार किया जायेगा। यह कोशिश की जायेगी कि कोई भी गाँव पहुँचविहीन नहीं रहे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और मुख्यमंत्री सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं तथा विभागीय मद से पूरे प्रदेश में बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। मंत्री श्री रामपाल सिंह आज इन्दौर में इंदौर-उज्जैन संभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता तथा नगर निगम के सभापति श्री अजयसिंह नरूका भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिंह ने विभाग द्वारा निर्मित, निर्माणाधीन तथा स्वीकृत कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्रियों की भी सूक्ष्मता से जाँच की जाये।
श्री रामपाल सिंह ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित एवं सतत् निरीक्षण करें। इससे कार्यों में अपेक्षित गति आयेगी और मैदानी समीक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मौके पर ही निरीक्षण सही ढंग से कर लिया जाये तो निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में खराबी की शिकायतें नहीं मिलेंगी। कार्य-प्रणाली में अपेक्षित सुधार और कार्यों में कसावट लायें। विभाग के कार्यों पर ही सरकार और प्रदेश की छवि निर्भर है। श्री सिंह ने पुरानी सड़कों के संधारण एवं मरम्मत पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप नई सड़कें भी स्वीकृत करें।
बैठक में मुख्य अभियंता श्री आर.के. वैद्य, श्री पी.के. श्रीवास्तव, श्री एन.के. गुप्ता सहित इंदौर-उज्जैन संभाग के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *