दतिया । आजादी की 70वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। मुख्य समारोह स्थानीय सुरैयन ग्राउण्ड़ में सम्पन्न हुआ। समारोह में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया तदुपरांत मध्यप्रदेश गाान, हर्ष फायर, राष्ट्रगान तथा मार्च पास्ट सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद भिण्ड़-दतिया क्षेत्र भागीरथ प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव, कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारी कर्मचारी व शहर के नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में करगिल शहीदों की विधवाओं व मीसाबंदियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता के प्रतीक तिरंगे रंग के गुब्बारे मुक्त आकाष में छोड़े गए।
कार्यक्रम में आकर्षक मार्च पास्ट की गई जिसमें एसएएफ, जिला पुलिस बल, डिस्ट्रिक होमगार्ड, नगर सेना, एनसीसी सीनियर विंग, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक एवं दो, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला स्काउड गाईड, शौर्यादल व पुलिस बैंड सम्मिलित रहे। मार्चपास्ट के बाद मुख्य अतिथि द्वारा करगिल शहीद के परिजन श्रीमती प्रभा मिश्रा एवं श्रीमती सोमवती वर्मा को सम्मानित किया गया। इसके बाद मीसा बंदियों का सम्मान हुआ। सशस्त्र परेड दल में एसएएफ 29वीं वटालियन प्रथम, जिला पुलिस बल द्धितीय व होमगार्ड को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार अशस्त्र में एनसीसी सीनियर को प्रथम, एनसीसी जूनियर को द्धितीय तथा जिला स्काउड़ को तृतीय पुस्कार मिला।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव, उपाध्यक्ष कमलू चौबे, मंड़ी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप मकिन, एडीशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह गौर, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *