ग्वालियर । शहर के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग संजय दुबे एवं आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास पी नरहरि ने सोमवार को शहर भ्रमण कर किया। उन्होंने विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सारिणी निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए गए।

विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन सुश्री मीनाक्षी सिंह, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, सीईओ स्मार्ट सिटी महिप तेजस्वी, अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव संजय दुबे ने सोमवार को भ्रमण के दौरान शहर में स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और सफाई व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न कॉलोनियों का भ्रमण कर कॉलोनी वासियों से भी कचरा कलेक्शन के लिये आने वाली गाड़ियों के संबंध में पूछताछ की और कॉलोनी की सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं आयुक्त पी नरहरि ने सर्वप्रथम लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहुँचकर स्वच्छता अभियान के संबंध में जानकारी ली। कॉलोनी में कचरा ठिए को सेल्फी प्वॉइंट बनाने का कार्य निगम द्वारा किया गया है। उन्होंने सेल्फी प्वॉइंट पर खड़े होकर कॉलोनी के रहवासियों के साथ फोटो भी खिंचवाया । कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि निगम की कचरा गाडी नियमित कॉलोनी में आती है। इसके साथ ही साफ-सफाई का कार्य भी नियमित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने निवासियों से चर्चा के दौरान कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में रहवासियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने इसके पश्चात तानसेन रोड़ तथा वार्ड क्र.-15 पहुँचकर रहवासियों से मुलाकात की और स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
मुरार नदी प्रोजेक्ट के संबंध में की चर्चा

प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं आयुक्त पी नरहरि ने मुरार नदी का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक पूर्व मुन्नालाल गोयल ने मुरार नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण के साथ ही सीवर लाईन डालने के प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि 64 लाख रूपए की लागत का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति अपेक्षित है।

प्रमुख सचिव संजय दुबे ने निगम आयुक्त एवं अधिकारियों से प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नदी के सर्वे एवं सीमांकन के संबंध में भी निगम आयुक्त से जानकारी ली। उन्होंने प्रोजेक्ट के संबंध में कहा कि प्रोजेक्ट के सभी बिंदुओं पर चर्चा उपरांत आगामी कार्रवाई की जायेगी।
हनुमान बाँध का निरीक्षण

प्रमुख सचिव संयज दुबे एवं आयुक्त पी नरहरि ने शहर भ्रमण के दौरान हनुमान बांध पहुँचकर विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक के साथ अवलोकन किया। विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि हनुमान बांध क्षेत्र को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही स्वर्ण रेखा के दोनों ओर सड़कों का निर्माण कर यातायात के लिए उपलब्ध कराया जाए तो दक्षिण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि हनुमान बांध का गहरीकरण कर अधिक पानी संग्रहण भी किया जा सकता है।

प्रमुख सचिव संजय दुबे ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्वर्णरेखा के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी सीईओ स्मार्ट सिटी से चर्चा की। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से हनुमान बांध की जल क्षमता और गहरीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगरीय प्रशासन पी नरहरि ने विधायक के प्रस्ताव को गंभीरता से अध्ययन कर कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर निगम संदीप माकिन से कहा।
अमृत परियोजना के कार्यों का अवलोकन

प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं आयुक्त पी नरहरि ने भ्रमण के दौरान शहर में अमृत परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अमृत परियोजना के कार्यों को तत्परता से कराने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जलालपुर पर निर्मित किए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया गया। प्रमुख सचिव ने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रोजेक्ट के तहत कार्य करने की निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही निर्माण एजेन्सी समयवार निर्माण कार्यों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत करे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भी निर्देशित किया ‍िक निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग कर कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों को तत्परता से मिले

प्रमुख सचिव संजय दुबे एवं आयुक्त पी नरहरि ने भ्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे प्रधानमंत्री आवासों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों को तत्परता से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरणों का निराकरण भी तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवासों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *