सॉफ्ट पॉर्न फिल्म रैकेट में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ कोरोना पॉजिटिव हैं। उनसे पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के 6 अधिकारियों को क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस समेत सभी की स्थिति सामान्य है। गहना 10 फरवरी तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में थीं। 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अब इस मामले में पूछताछ हो सकेगी। माना जा रहा है कि गहना को किसी सेफ हाउस में कस्टडी में रखा जाएगा। पुलिस की एक टीम गहना के पास से बरामद 36 लाख रुपयों की जांच कर रही है।

मुंबई में सॉफ्ट पॉर्न फिल्म शूटिंग रैकेट मामले में एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी को रविवार को अरेस्ट किया गया था। उनकी निशानदेही पर उमेश कामत नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है, जिसका काम मूवी को विदेश में स्थित सर्वर पर अपलोड करवाना था। यह मुंबई में शूट पॉर्न फिल्मों को विदेशों से कब और कैसे अपलोड करवाना है, इसका काम उमेश ही करता था। प्राथमिक जांच में यह पता चला कि गहना के भेजे प्रति वीडियो के एवज में उन्हें अमेरिका के अपलोडर्स से दो से ढाई लाख रुपए मिलते थे, जिसमें से करीब एक लाख रुपए वह उन कलाकारों, कैमरामैन, एडिटर में बांटती थीं और करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा होता था। गहना ने कथित तौर पर 87 पॉर्नोग्राफी वीडियो शूट किए हैं, जिसे उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पॉर्न फिल्म शूटिंग रैकेट में बॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश किया था। यह कंपनी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से शार्ट फिल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती थी और फिर शूटिंग के दौरान न्यूड शूट के लिए मना करने पर केस करने की धमकी देती थी। इस मामले में पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें 40 साल की फोटोग्राफर यास्मीन खान और ग्राफिक्स डिजाइनर प्रतिभा नलावडे भी शामिल थीं। प्रतिभा पॉर्न फिल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है। तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइटमैन का काम करता था, वहीं भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे। प्रॉपर्टी सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे मामले में शिकायतकर्ता हैं। पांचों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इनके बयान के आधार पर एक्ट्रेस गहना वसिष्ठ को पुलिस ने रविवार को अरेस्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *