भोपाल ! मध्य प्रदेश में सैन्य सेवा में शामिल होने वाली लड़कियों के माता-पिता को 10 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह बात गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को राज्य सैनिक बोर्ड की 18वीं बैठक में कही। गृह मंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्घ के पूर्व सैनिकों और विधवाओं की मासिक आर्थिक सहायता तीन हजार से बढाकर चार हजार करने और इसे महंगाई के सूचकांक से जोड़ने का प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार दिलाने के प्रयास करने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को दिए गए हैं। निजी क्षेत्र की मांग के अनुसार इन्हें कौशल विकास केन्द्रों में प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों को वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे भूतपूर्व सैनिकों के गांव जाकर उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सतना एवं रतलाम में सैनिक विश्राम गृह बन चुके हैं और खंडवा और उज्जैन में निर्माणाधीन हैं। सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।