इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की कई सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कहा है कि सेना पर अंगुली उठाना एक तरह से देशद्रोह है। आज यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा में विजयवर्गीय ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सेना पर अंगुली उठाना, एक तरह से देशद्रोह है, किसी को भी सेना की कार्यवाही पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
उत्तरप्रदेश चुनाव के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वहां सब एक-दूसरे की साइकिल पंचर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।