ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी ने पेड पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के बाद जेल अधीक्षक ने मुख्य प्रहरी सहित 3 जेल प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ग्वालियर सेंटल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि बंदी नरोतम रावत 20 वर्ष रविवार रात को खाना खाया। खाना खाने के बाद जब बंदी अपनी बैरक में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। तो वह जेल परिसर में ही स्थित पेड पर उसकी लाश लटक रही थी। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी ग्वालियर जिले के करैया थाना क्षेत्र के एटमा गांव का निवासी था। वह 23 जनवरी को पॉस्को एक्ट में बंद हुआ था। घटना में लापरवाह जेल के मुख्य प्रहरी ओमप्रकाश सुमन, प्रहरी प्रेम गांयल व मनोज त्यागी को निलंबित कर दिया गया है। शव का अंतिम परीक्षण कराया गया है।